अमेरिकी संसद ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को माना युद्ध अपराधी

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिकी संसद ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी ठहराया है। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने एकमत से इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इस दुर्लभ घटना में सीनेट के भीतर हर दल के सदस्यों ने प्रस्ताव को पास कर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से यूक्रेन पर हमला करने के पुतिन के फैसले की जांच की मांग की।

डेमोक्रेट सांसद चक शूमर ने कहा कि पुतिन को यूक्रेन में किए गए अत्याचार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि युद्ध अपराधों में लिप्त रूसी सैन्य इकाइयों और कमांडरों को शर्मिंदा महसूस कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा।