यूक्रेन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो से अपने देश पर नो-फ्लाई जोन लागू करने की अपील की है। जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, “यदि आप हमारे आकाश को बंद नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय की बात है, जब रूसी रॉकेट आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर गिरेंगे.” बता दें कि यह बयान तब सामने आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच चौथे दौर की शांति वार्ता आज होने जा रही है।
दोनों पक्षों की ओर से पिछले दौर में हुई बातचीत को सकारात्मक बताया गया है, हालांकि युद्ध लगातार जारी है। बेलारूस में दोनों पक्षों के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है। इस बातचीत मुख्य रूप से मानवीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया और नागरिकों के लिए लड़ाई से बचने के लिए कुछ गलियारों को सीमित रूप से खोला गया था।
हालांकि इसके बावजूद रूस की सेना तेजी से यूक्रेन के भीतर तबाही मचाए हुए है और लोग अभी भी इस हमले का शिकार हो रहे हैं।