फिर बेरमो अनुमंडल को जि‍ला बनाने की उठने लगी मांग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तूल पकड़ने लगी है। इसे लेकर तेनुघाट के अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। राज्य के पूर्व मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक भी इस मामले को लगातार उठाते रहे हैं।

बता दें कि बेरमो जि‍ला बनाने की मांग पिछले कई सालों से लगातार उठती रही है। इस मांग को लेकर बेरमो अनुमंडल जि‍ला बनाओ संघर्ष समिति‍ का गठन कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

समिति‍ के संयोजक संतोष नायक ने बताया कि भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, झारखंड आंदोलनकारी डॉ सुरेंद्र राज सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों द्वारा इन दिनों लगातार इस मुद्दे को लेकर पूरे अनुमंडल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित अनेक स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दर्जनों बैठक भी की जा चुकी है।

नायक ने बताया कि गोमिया प्रखंड के हुरलुंग, कसमार के हिसिम पहाड़ से लेकर नावाडीह के उपरघाट तक लगातार आभियान जारी है। आंदोलन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सभी वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। एकजुट होकर इस आंदोलन को अमलीजामा पहनाया जा सके।