बीएयू में खेल महोत्सव : धनंजय बोयपोय और अनिपा लकड़ा ओवर ऑल चैंपियन

खेल
Spread the love

  • कुलपति एवं डीन ने विजेताओं को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया

रांची। बीएयू के कृषि संकाय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद मीट (खेल महोत्सव-2022) का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें कृषि संकाय के अधीन संचालित एग्रीकल्चर कॉलेज रांची, हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी (चाईबासा) और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज, रांची के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उत्साह भाग लिया।

बालक वर्ग में धनंजय बोयपोय और बालिका वर्ग में अनिपा लकड़ा को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला। शॉटपुट बालक में सौरव रंजन प्रथम, सागर कुमार को द्वितीय और विशाल कुमार को तृतीय स्‍थान मिला। शॉटपुट बालिका में अशुरिणी लकड़ा को प्रथम, सिमरन सुमब्रिइ को द्वितीय और श्वेता राज को तृतीय स्थान मिला।

100 मी दौड़ स्पर्धा के बालक वर्ग में धनंजय बोयपोय ने प्रथम, कामेश्वर मुंडा द्वितीय एवं कुमार शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्‍त किया। बालिका में अमीषा कुजूर ने प्रथम, प्रिया मानकी ने द्वितीय और स्मृति डुन्दुंग ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मी दौड़ स्पर्धा के बालिका वर्ग में अमीषा कुजूर ने प्रथम, सपना सोनी ने द्वितीय तथा वैभवी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

400 मी दौड़ स्पर्धा के बालक वर्ग में कामेश्वर मुंडा ने प्रथम, संतोष कुजूर ने द्वितीय एवं सचिन किस्कू ने तृतीय और बालिका में अनिपा लकडा ने प्रथम, लक्ष्मी नागुरी ने द्वितीय तथा नुसरत जहाँ ने तृतीय स्थान हासिल किया।

800 मी दौड़ स्पर्धा के बालक वर्ग में पिंटू सिंह ने प्रथम, संतोष कुजूर ने द्वितीय एवं सुनील मुर्मू ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। बालिका में गरिमा केरकेट्टा ने प्रथम, अनिपा लकडा ने द्वितीय तथा अंजलि मिंज ने तृतीय स्थान हासिल किया।

1500 मी दौड़ स्पर्धा के बालक वर्ग में पिंटू सिंह ने प्रथम, संजय टोप्पो ने द्वितीय एवं गगन अजित ने तृतीय स्थान हासिल किया।

डिस्कस थ्रो बालक स्पर्धा में सौरव रंजन प्रथम, सागर कुमार को द्वितीय और सुशील उरांव को तृतीय स्थान प्राप्‍त किया। डिस्कस थ्रो बालिका में अदिति कच्छप को प्रथम, अंशु सिरका को द्वितीय तथा श्वेता राज को तृतीय स्थान मिला।

लंबी कूद बालक स्पर्धा में रंजन सिंह को प्रथम, धनंजय बोयपोय व मनोज पटेल को द्वितीय एवं रोबिन तिग्गा को तृतीय स्थान मिला। लंबी कूद बालिका में अमीषा कुजूर को प्रथम, कीर्ति बोदरा को द्वितीय और प्रिया मंकी को तृतीय स्थान मिला।

उंची कूद बालक स्पर्धा में शुभम किस्कु को प्रथम, अभिषेक गौतम को द्वितीय एवं रंजन सिंह को तृतीय और बालिका में ऐलिस बाड़ा को प्रथम, अभ्या भारती को द्वितीय तथा मुक्त मुंडा को तृतीय स्थान मिला।

जेवलिन थ्रो बालक में सरोज गोव्दा को प्रथम, सुशील उरांव को द्वितीय एवं गगन अजित  को तृतीय स्‍थान मिला। बालिका में सिमरन सुमब्रिइ को प्रथम, प्रज्ञा सुमन को द्वितीय तथा सिमरन सुमब्रिइ को तृतीय स्थान मिला।

ट्रिपल जम्प बालक में रंजन सिंह को प्रथम, कुमार शुभम को द्वितीय एवं रोबिन तिग्गा को तृतीय मिला। बालिका में रितिका गणेश को प्रथम, प्राची रंजन को द्वितीय तथा मुक्त मुंडा व अभ्या भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने विजेताओं को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। छात्र-छात्राओं के खेल भावना एवं अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होनें छात्रों को इसी प्रतियोगिता की भावना से जीवन में उच्च शिखर हासिल करने और देश में विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने की बात कही। मौके डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, डीएसडब्लू डॉ डीके शाही एवं खेल अध्यक्ष डॉ एस कर्माकार ने भी छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये।

प्रतियोगिता में एथीलीटिक स्पर्धाओं का संचालन डॉ शशि किरण तिर्की, शशांक भूषण सिंह, शेर खान, मेघनाथ महतो एवं सिमरन सिमरॉय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एके तिवारी और धन्यवाद खेल सचिव डॉ नीरज कुमार ने किया। मौके पर ई डीके रूसिया, डॉ सोहन राम, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ एचसी लाल सहित अनेकों शिक्षक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।