खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है…जेलेंस्की ने नेटो को सुनाई खरी-खोटी

दुनिया
Spread the love

यूक्रेन। रूसी हमले के खिलाफ नेटो के ढुलमुल रवैए को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने संगठन को आड़े हाथों लिया है। जेलेंस्की ने नेटो से सवाल किया है कि उसे साफ करना चाहिए कि वे यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे पाएंगे या नहीं।

बकौल जेलेंस्की, नेटो को खुलकर बता देना चाहिए कि उसे रूस से डर लगता है। जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी शर्त पर और किसी भी हाल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बतचीत जरूरी है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बिना बैठक के पूरी तरह से यह समझ पाना नामुमकिन है कि वे युद्ध रोकने के लिए क्या चाहते हैं।’