रेल कर्मचारियों ने मनाया प्रतिरोध दिवस, निकाली रैली, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारि‍यों ने 14 मार्च को देशव्‍यापी प्रतिरोध दिवस मनाया। इस क्रम में उन्‍होंने रैली निकाली। धनबाद रेलवे स्‍टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा दो के सदस्‍यों ने रेलवे स्‍टेशन में प्रदर्शन करने से पहले रैली निकाली। सदस्‍यों ने एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। नारे लगाये। स्‍टेशन पहुंचकर रैली प्रतिरोध दिवस में तब्‍दील हो गई। सदस्‍यों ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों की सुविधा में लगातार कटौती कर रही है। यह उचित नहीं है। वह एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करे।

कार्यक्रम में टीके साहू, एके दा, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, मंटू सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार,एस मंजेश्वरा राव, ऋषिकेश प्रसाद राय, रीतलाल, निरंजन कुमार, मोहम्मद चांद कैफे, आरके सिंह, सुदर्शन कुमार महतो, एनके खावस, आरके लकड़ा, आरके प्रसाद, गोल्डन कुमार, सन्नी श्रीवास्तव, राजीव कुमार, जफर सिद्धिकी, कैलाश महतो, मनोज कुमार तिवारी, रंजीत, मृगभूषण सिंह, विकास प्रसाद, महेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, आरके मंडल, इस्लाम अंसारी, एमके मुकेश, शंभुनाथ, संतोष कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, संदीप गोस्वामी, देवानंद दास, राजेंद्र कुशवाहा, सोमेन दत्ता और एकके दास भी उपस्थित थे।