पटना। राजधानी पटना के अगमकुआं थाने की हाजत में कैदी की मौत से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात राहगीरों से मोबाइल छिनतई कर दो अपराधी भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को छीने हुये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। उसे थाने में ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है। पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में पुलिस उसे एनएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर का रहने वाला 30 वर्षीय रंजीत साहनी के रूप में हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत कैसे हुई है।