जमशेदपुर : पानी की समस्‍या होने पर इस नंबर पर करें शिकायत

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। गर्मी में पानी की समस्‍या आम बात है। हालांकि इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। आम जनता को पेयजल की किल्लत नहीं हो, इसके लिए जिला स्तर गठित कंट्रोल रूम में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के आदेश पर 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति दो पालियों में की गई है। कंट्रोल रूम साकची में बनाया गया है।

उक्त कंट्रोल रूम का संचालन प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे शाम 8 बजे तक होगा। लोग दूरभाष संख्या- 0657-2440111 और 8083632535 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति कर्मी आम जनता से प्राप्त शिकायत को विभाग के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लायेंगे, ताकि उनकी शिकायत का समाधान तत्काल हो सके।

प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम एवं पाली समय

प्रथम पाली- प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक

शुभम कुमार, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर
लाल मार्डी, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर

द्वितीय पाली- दोपहर 2 बजे से संध्या 8 बजे तक

मनोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर
अशोक तिवारी, कार्य निरीक्षक, पेयजल द्वितीय एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर