हरदोई : चुनाव में अपना बूथ हारने से परेशान सपा कार्यकर्ता ने खुद को मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी के हरदोई जिले में एक सपा कार्यकर्ता की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विधानसभा चुनाव में बूथ हारने के बाद लोग चिढ़ाते थे, जिससे आहत होकर सपा कार्यकर्ता ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला माधौगंज कस्बे का है। यहां के सपा कार्यकर्ता ने मंगलवार को कमरे में तमंचे से सिर पर गोली मार ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में पार्टी प्रत्याशी के बूथ हारने पर लोगों के चिढ़ाने से परेशान होकर उसके खुदकुशी करने की चर्चा है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। ग्राम गौरा निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार यादव उर्फ बल्लू सपा कार्यकर्ता थे। इलाकेवासियों का कहना है कि देवेंद्र ने विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को गांव से जिताने का जिम्मा लिया था, जबकि प्रत्याशी बूथ हार गए।

इस वजह से लोग उन्हें चिढ़ा रहे थे। इससे परेशान होकर देवेंद्र ने खुदकुशी कर ली। परिजनों की तहरीर के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।