फारूक अब्दुल्ला बोले- कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल आज भी रो रहा, उन्हें साजिश के तहत भगाया गया

देश
Spread the love

कश्मीर। फिल्म The kashmir files के बहाने कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुए नरसंहार को लेकर अब हर तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए उनका दिल आज भी रो रहा है। यही नहीं अब्दुल्ला ने यहां तक कहा कि जो कुछ उनके साथ हुआ वह एक साजिश थी। उन्होंने साजिश के तहत यहां से भगाया गया था। फारूक अब्दुल्ला ने यह स्वीकार किया कि वह वक्त कश्मीरी पंडितों के लिए सबसे बुरा वक्त था।

उन्होंने कहा कि उनके लिए वह काफी बुरा वक्त था। वे साजिश के शिकार हो गए। इस दौरान फारूक ने मांग की कि उस दौरान जिन लोगों ने भी कश्मीरी पंडितों के खिलाफ साजिश की, उसकी जांच होनी चाहिए ताकि देश को सच पता चल सके।