रॉबर्ट वाड्रा के करीबी को राज्यसभा चुनाव में उतारने पर केरल कांग्रेस में कलह

देश
Spread the love

नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव में हार के बाद से आंतरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर है। केरल कांग्रेस की एकमात्र राज्यसभा सीट पर पार्टी जीतने की स्थिति में है और उसके लिए हाईकमान ने पार्टी के सचिव श्रीनिवासन कृष्णन को नॉमिनेट कर दिया है।

हाईकमान के इस फैसले को लेकर राज्य इकाई में बवाल मच गया है। प्रदेश यूनिट की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से भेजे गए प्रस्ताव को महत्व दिया जाना चाहिए था। प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरण के मुताबिक, उनकी इच्छा है कि किसी युवा नेता को मौका मिले। स्टेट यूनिट की ओर से एम. लिजू का नाम सुझाया गया था, जो यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे।

58 वर्षीय श्रीनिवास कृष्णन को प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का करीबी माना जाता है। कृष्णन तेलंगाना के प्रभारी हैं और रॉबर्ट वाड्रा के मालिकाना हक वाली कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का भी हिस्सा हैं।