UN में निंदा प्रस्ताव : रूस के खिलाफ 141 और समर्थन में पड़े 5 वोट, भारत-पाकिस्तान रहे वोटिंग से दूर

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। 1997 के बाद से संयुक्त राष्ट्र आम सभा के पहले आपात सत्र में यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव पास हो गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने रूस से तुरंत अपने सैन्य बलों को यूक्रेन से वापस बुलाने के लिए कहा है। संयुक्त राष्ट्र आम सभा में हुए मतदान में कुल 193 सदस्य देशों में से 141 ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। भारत, चीन और पाकिस्तान समेत 35 देश वोटिंग से दूर रहे। रूस, बेलारूस, उत्तर कोरिया, सीरिया और इरीट्रिया ने निंदा प्रस्ताव के विरोध में अपना मत डाला।

इस मौके पर यूक्रेन के राजदूत सर्जेई काइस्लित्सिया ने कहा कि रूस यूक्रेन के अस्तित्व के अधिकार का ही हनन करना चाहता है। रूस के राजदूत वासिली नेबेंज़िया ने कहा कि उनके देश का मकसद यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अलगाववादी संघर्ष को समाप्त करना है।