यूक्रेन को ब्रिटेन देगा 6,000 मिसाइलें और 25 मिलियन पाउंड, कहा आजादी की लौ जिंदा रखनी है

दुनिया
Spread the love

ब्रिटेन। रूस और यूक्रेन में जारी भीषण जंग के बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को हथियार और आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उनका देश रूसी सेना से लड़ने में मदद करने के लिए यूक्रेन की सेना को 6,000 मिसाइल और 33 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देगा।

पैसों से यूक्रेन के सैनिकों और पायलटों को भुगतान किया जाएगा। नई मदद ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन की सेना को पहले से उपलब्ध कराई जा चुकी करीब 4,000 मिसाइलों और 400 मिलियन पाउंड के अतिरिक्त होगी।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि इस हमले को एक महीने हो चुके हैं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने एक ही विकल्प है कि हम यूक्रेन में स्वतंत्रता की लौ को जिंदा रखें।