रांची एसएसपी कार्यालय में चल रही थी घूसखोरी, रंगे हाथ धराया क्लर्क

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बगैर रिश्वत लिये काम नहीं करने वाले सतर्क हो जाएं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ताजा मामला राजधानी रांची के समाहरणालय भवन स्थित एसएसपी कार्यालय का है, जहां एसीबी की टीम ने घूस लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया है। क्लर्क का नाम दीपक है।

बताया जा रहा है कि क्लर्क दीपक किसी काम के लिए 5000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी जानकारी एसीबी को दी गई। एसीबी की टीम ने क्लर्क दीपक को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम फिलहाल गिरफ्तार क्लर्क दीपक से पूछताछ कर रही है।