महिला क्रिकेट महालीग को BCCI की हरी झंडी, अगले साल शुरू होगी सीरीज

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। BCCI साल 2023 से महिला क्रिकेट महालीग का आयोजन करवा सकता है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है।

सौरव गांगुली ने शुक्रवार को क्रिकेट महालीग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘महिला क्रिकेट महालीग को एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी।’ हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ‘महिला क्रिकेट महालीग शुरू नहीं करने के लिए आलोचना झेल रही BCCI को अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए एजीएम के मंजूरी की जरूरत होगी।’

बोर्ड उद्घाटन सीजन में 5 या 6 टीमों को शामिल करने की योजना बना रहा है। फरवरी में गांगुली ने कहा था कि महिला क्रिकेट महालीग 2023 में शुरू किया जाएगा। क्रिकेट महालीग कमिश्नर बृजेश पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन में तीन महिला टीमों के बीच पुरुष क्रिकेट महालीग प्ले-ऑफ के दौरान चार मैच होंगे। पटेल ने बैठक के बाद कहा, ‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे।’