कंगना रनौत के Lock Upp से बाहर हुई बबीता फोगाट

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉक अप सुपरहिट साबित हो रहा है. शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक ट्विस्ट एड कर रहे हैं. वहीं, वीकेंड एपिसोड में इस बार दो और कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए हैं. संडे के एपिसोड में बबीता फोगाट को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

फोगाट के साथ एक और कंटेस्टेंट को कंगना ने लॉकअप से बाहर का रास्ता दिखाया और वह हैं सिद्धार्थ शर्मा. बबीता फोगाट ने काफी उम्मीदों के साथ लॉकअप में एंट्री ली थी और उन्हें उम्मीद थी कि वह शो में अंत तक जरूर जाएंगी. लेकिन, रविवार के एपिसोड में कंगना ने उनके सभी सपनों पर पानी फेर दिया.

बबीता और सिद्धार्थ के एलिमिनेशन के साथ ही शो में वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री हो रही है. ये वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्की टीवी के ‘विलेन’ चेतन हंसराज ने एंट्री ली है.