मैक्सिको। कोई चाहता है कि उसकी सेहत अच्छी बनी रहे। इसके लिए अब कई लोग जिम जाते हैं। यूं तो जिम जाकर एक्सरसाइज करना अच्छी आदत है मगर जिम में कई बार गलत एक्सरसाइज करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। पर गलत एक्सरसाइज से किसी को मौत हो सकती है ये बेहद चौंकाने वाली बात है.
हाल ही में एक महिला के साथ मेक्सिको में ऐसा ही हुआ। इसका वीडियो वायरल हो रहा है और हम आपको वीडियो दिखाने से पहले चेतावनी के तौर पर बता देना चाहते हैं कि ये वीडियो परेशान करने वाला है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बीते 21 फरवरी को मेक्सिको के जिम फिटनेस स्पोर्ट जिमनेजियम में एक चौंकाने वाली घटना हुई।
ये एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें एक शख्स बारबेल के वजन को ठीक करता दिख रहा है और सामने एक महिला, दूसरी महिला से बात कर रही है। कुछ ही पल में महिला बार बेल के पास जाती है और उसे उठाने की कोशिश करती है। महिला काफी मुश्किल से बारबेल को उठाती है और उसका वजन अपने कंधे पर डाल लेती है।
इसके बाद बड़ी मुश्किल से वो हल्का सा ऊपर उठती है मगर अचानक ही बेल के वजन से नीचे गिर जाती है। कुछ सेकेंड तक उसकी गर्दन बारबेल के वजन के नीचे ही दबी दिख रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने 180 किलो का बारबेल उठाया था जिसका वजन एक गोरिल्ला के वजन तक का हो सकता है।