नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ की नीलामी हमेशा कुछ खिलाड़ियों के लिए खुशियां और किसी के लिए गम लेकर आती है। कई युवा खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं अधिक पैसे मिल जाते हैं तो दूसरी ओर कई दिग्गजों को कोई खरीदार नहीं मिल पाता। 2022 की नीलामी भी कुछ ऐसी ही रही जिसमें कई दिग्गजों को खरीदार नहीं मिले।
इनमें सबसे पहला नाम है सुरेश रैना। चेन्नई के लिए दमदार खेल दिखाने वाले सुरेश रैना में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं ली और वह अनसोल्ड रहे। रैना ने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतकों की बदौलत 5,528 रन बनाए हैं। इसके बावजूद इस दिग्गज बल्लेबाज को अनसोल्ड रहना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच लगातार दूसरे साल नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। फिंच को 2020 में बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। लगातार खराब फॉर्म के कारण फिंच को खरीदार नहीं मिला। आठ टीमों के लिए खेल चुके फिंच ने 87 मैचों में 14 अर्धशतकों के साथ 2,005 रन बनाए हैं। लीग में सर्वाधिक 166 विकेट लेने वाले स्पिनर अमित मिश्रा को भी कोई खरीदार नहीं मिला।
39 साल के मिश्रा को 2015 में दिल्ली ने 3.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। चार फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके और दो की कप्तानी कर चुके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस बार अनसोल्ड रहे। पिछले सीजन दिल्ली ने स्मिथ को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने कोलकाता और हैदराबाद के लिए खेला है। 2021 में कोलकाता ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन, इस बार किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इशांत शर्मा को भी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके इशांत को दिल्ली ने 2019 में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।