नई दिल्ली। द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राना बीजेपी में शामिल हो गए हैं। एक दशक तक वर्ल्ड रेस्लिंग इंटरटेनमेंट (WWI) में हिस्सा लेने वाले खली अब रिटायर हो चुके हैं। फिलहाल उन्होंने कुश्ती सिखाने के लिए जालंधर में एक अकादमी खोली हुई है।
साढ़े सात फ़ुट की लंबाई और दो सौ किलो वजन खली ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं। मुझे लगता है कि देश के लिए मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है।
बकौल खली, इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी क्यों नहीं देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं। मैं बीजेपी की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं।