कलिंगानगर। टाटा स्टील ने अपने कलिंगानगर संयंत्र में ट्रांसजेंडर (LGBTQ+) समुदाय के ट्रेनी 12 क्रेन ऑपरेटर बनाया है। इसके साथ ही, अपने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों की संख्या में और विस्तार किया है। दिसंबर, 2021 में कंपनी के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने 14 ट्रांसजेंडर्स को अपनी खदानों में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) ऑपरेटरों के रूप में शामिल किया था।
कंपनी के मुताबिक इस समुदाय में शामिल करने का उद्देश्य रूढ़िवादिता को तोड़ने के साथ ट्रांसजेंडर्स को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। टाटा स्टील की विविधता एवं समावेशन (डीएंडआई) पहल का उद्देश्य एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करना है, जहां हर किसी का सम्मान हो। हर किसी की आवाज सुनी जाए। लोग अपने वास्तविक रूप को काम कर सकें।
टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) में ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम 17 फरवरी, 2022 को आयोजित किया गया था। इस अवसर पर अत्रेयी सान्याल, वाईस प्रेसिडेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट मुख्य अतिथि थीं। मौके पर राजीव कुमार, वाईस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन्स), टीएसके, जया सिंह पांडा, चीफ, एलएंडडी और चीफ डाइवर्सिटी ऑफिसर, टीएसके, सीएल कर्ण, चीफ लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स, टीएसके, और इमदाद अली, चीफ ह्यूमन रिसोर्स बिज़नेस पार्टनर, टीएसके भी उपस्थित थे।
अत्रेयी सान्याल ने कहा कि एचआर उत्कृष्टता की यह यात्रा बेहद फायदेमंद रही है और हमें विविधता और समावेशन पर नए क्षितिज तलाशने के लिए प्रेरित करती है। प्लांट में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करना शुरू करने से पहले प्रशिक्षुओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राजीव कुमार ने कहा कि हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है। यहां एक अधिक विविध और समावेशी कार्यस्थल बनाने के हमारे प्रयास में यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। एक समान अवसर नियोक्ता के रूप में टाटा स्टील लोगों की विशिष्टता का सम्मान करती है। भविष्य के कार्यक्षेत्र के निर्माण की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।
डीएंडआई लंबे समय से टाटा स्टील के लोकाचार का हिस्सा रहा है। कंपनी ने कई पथ-प्रदर्शक पहल की हैं, जिसमें मासिक धर्म अवकाश, LGBTQ+ पार्टनर्स के लिए समान लाभ, लिंग तटस्थ मातृ-पितृ अवकाश, और लिंग पुष्टि के लिए समर्थन शामिल हैं।
टाटा स्टील एक विविध, समावेशी, सुरक्षित और निष्पक्ष कार्यस्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसने 2025 तक 25 प्रतिशत विविध कार्यबल रखने का लक्ष्य रखा है। टाटा स्टील एलजीबीटी+कार्यबल के लिए कार्यस्थल समानता सूचकांक के तहत एक प्रमाणित गोल्ड एम्प्लायर है।