रूस ने यूक्रेन के दो बागी इलाकों को दी स्वतंत्र राज्य की मान्यता, ब्रिटेन ने कही ये बात

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। रूस ने पूर्वी यूक्रेन के पृथकतावादी विद्रोही इलाके दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दे दी है। पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क रूस समर्थित विद्रोहियों का घर है जो 2014 से ही यूक्रेन से लड़ रहे हैं। 2014 में यूक्रेन में रूस के समर्थन वाली सरकार गिर गई थी।

कहा जा रहा है कि रूस के इस कदम से इलाके में शांति वार्ता का अंत हो सकता है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस की इस घोषणा के तुरंत बाद एक आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें रूसी सैनिकों को दोनेत्स्क और लुहांस्क में कथित रूप से शांति बनाए रखने के लिए काम करने को कहा गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस का यह कदम बहुत ही गलत लक्षण और अंधेरे में ले जाने वाला है। यूरोपियन यूनियन ने कहा है कि एकजुटता और मजबूती से जवाब दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि रूस का कदम यह अस्वीकार्य है। रूसी सेना शांति के लिए काम करेगी, जैसी बातें बकवास हैं।