रूस। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डालकर जा रहे हैं। सुबह से अब तक 9 यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन ने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि यूक्रेन की आर्म्ड फोर्स के जवान बड़ी संख्या में अपने ठिकाने से जा रहे हैं और अपने हथियार डाल रहे हैं। जिन सैनिकों ने हथियार डाल दिए हैं, उनके ठिकाने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उधर, यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड सर्विस (डीपीएसयू) ने तस्वीरें जारी करके दावा किया है कि रूस के सैनिक वाहन दक्षिण यूक्रेन में भी घुस गए हैं।