राजस्थान। राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह नदी में कार गिरने से इसमें सवार दूल्हे समेत नौ लोगों की मौत हो गई। यह कार बारातियों को लेकर चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। सुबह करीब 5:30 बजे नयापुरा के पास छोटी पुलिया के नजदीक कार चंबल नदी में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान चलाया, लेकिन किसी भी यात्री का जान नहीं बचाई जा सकी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।