स्नातकोत्तर बांग्ला विभाग ने मनाया विश्व मातृभाषा दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर बांग्ला विभाग ने सोमवार को विश्व मातृभाषा दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भाषा आंदोलन में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता सेन, डॉ गौतम मुखर्जी सहित सभी छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ सेन और अध्यापक डॉ मुखर्जी ने बांग्ला भाषा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। मातृभाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर दि‍या। इसके लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर छात्रा सानू और मेघना द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। शोधार्थी रूपाली दास, गीता, भादू, दीपाली, नीलम, पूजा, सरस्वती आदि ने गीत प्रस्तुत किए। छात्र समीर, विक्रम, कार्तिक ने कविता पाठ किया।

शोधार्थी रूपाली ने मंच का संचालन किया। सुब्रतो महतो ने धन्यवाद किया।