आकाश ही नहीं, अब जमीन पर भी हवाई जहाज में खा सकेंगे खाना

उत्तर प्रदेश देश बिज़नेस
Spread the love

उत्तर प्रदेश। हवाई सफर के दौरान ऑर्डर करने पर यात्रियों को खाना परोसा जाता है। हालांकि लैंडिंग विमान में बैठकर खाना खाने की बात तो दूर वहां तक जाने की इजाजत भी लोगों को नहीं होती है। ऐसा सुरक्षा सहित कई कारणों से किया जा सकता है।

अब लोग जमीन पर भी हवाई जहाज में खाना खा सकेंगे। यह जल्‍द ही साकार होने वाला है। एक निजी कंपनी लोगों की इस चाहत को साकार करने जा रही है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक निजी कंपनी जैन शिकंजी एयर इंडिया के स्क्रैप विमान को रेस्तरां में बदल रही है। कंपनी के अनुभव जैन ने बताया कि हम यहां पर प्लेन रेस्तरां ला रहे हैं। प्लेन के विंग्स में हम ओपन रेस्तरां बना रहे हैं।

अनुभव ने कहा कि इसके अंदर बहुत सुंदर इंटीरियर बना रहे हैं, जिससे लोगों को अलग ही अनुभव मिलेगा। लोग हरिद्वार, देहरादून जाते हैं। लोग इस हाईवे से आएंगे और जाएंगे। यहां आकर उन्हें अलग ही आनंद आएगा।