मनरेगा जेई के खिलाफ नक्‍सलियों ने चिपकाया पर्चा, कमीशन नहीं लेने की हिदायत, मांगी 40 लाख लेवी, देखें वीडियो

देश बिहार
Spread the love

मुंगेर। मनरेगा जेई के खिलाफ नकसलियों ने प्रखंड कार्यालय के गेट पर पर्चा चिपकाया है। इसके माध्‍यम से जेई को कमीशन नहीं लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही, 40 लाख रुपये की लेवी मांगी गई है। पुलिस इसे किसी शरारती तत्‍वों की करतूत मान रही है। इसकी जांच कर रही है। यह मामला बिहार के मुंगेर जिले का है।

जानकारी के मुताबिक मुंगेर जिले के टेटिया बम्‍बर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर नक्‍सलियों ने पर्चा चिपकाया है। पर्चा के माध्‍यम से नक्सलियों ने मनरेगा जेई आमोद कुमार को चेतावनी दी है। कहा है कि मनरेगा के कामों में 10 प्रतिशत कमीशन नहीं लें।

यह पर्चा भाकपा माओवादी (बिहार-झारखंड) के एरिया कमांडर अरविंद टुडू के नाम से जारी किया है। इसमें ये भी लिखा है कि नक्सली संगठन को लेवी के 40 लाख पहुंचा दें। नहीं तो जन अदालत लगा फैसला सुनाया जाएगा।

अंचल कार्यालय के गार्ड ने रविंद्र यादव ने बताया कि‍ जब सुबह वह कार्यालय का भ्रमण कर रहे थे, तब मुख्य गेट पर लाल रंग का पर्चा सटा देखा। इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इस मामले में जिला के पुलिस कप्तान जेजे रेड्डी ने कहा कि मामले की सूचना उन्‍हें मिली है।

रेड्डी के मुताबिक यह किसी शरारती तत्वों की करतूत दिखती है। वेसे, टेटियाबंबर थाना को इसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं।