मास कॉम के विद्यार्थियों को मिली डिजिटल वर्ल्ड में करियर की जानकारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में डिजिटल मार्केटिंग पर 25 फरवरी को सेमिनार हुआ। इसमें में डीजी मार्क के संस्थापक रचित कंकानी, ग्राफिक डिजाइनर अंकित बरनवाल और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे। प्रो अनुज ने मुख्य वक्ता और उनकी टीम का परिचय कराया।

रचित कंकानी ने कहा कि आज के युग में डिजिटल मार्केट युवाओं को बहुत अवसर दे रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने और आने वाली चुनौती के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑडियंस को टारगेट कैसे कर सकते हैं। कंटेंट मेकिंग के बारे भी कई बातें बताई।

अंकित बरनवाल ने ग्राफिक डिजाइनिंग की जानकारी साझा की। उन्‍होंने कहा कि इसमें भी कई सारे मौके हैं। इसके द्वारा किसी भी बात को अच्छी तरीके से समझाया जा सकता है। इसमें क्रिएटिविटी का होना जरूरी है।

मौके पर विद्यार्थियों ने डीजी मार्क के संस्‍थापक से कई सवाल भी पूछे। इसका जवाब उन्होंने जीवंत उदाहरणों के साथ दिया। धन्यवाद सेम 1 की रूपाली ने किया।

इस सेमिनार में मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग की प्रोफेसर महिमा गोल्डन, प्रोफेसर अनुज और डॉ प्रशांत गौरव मौजूद थे। इसमें मास कॉम विभाग कि सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में देव, प्रकाश, बॉबी शुभाशीष, शहवार, रूपेश, रूपाली, पीयूष इत्यादि का योगदान रहा।