महुआटांड़ पुलिस ने धवैया में दर्जनों सुंरग को किया ध्वस्त

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल की महुआटांड़ थाना पुलिस ने बुधवार को दर्जनों सुरंग को ध्‍वस्‍त कर दिया। सीसीएल रजरप्पा फेज टू धवैया प्रोजेक्ट के सुरक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर यह काम किया। धवैया में दर्जनों कोयले के अवैध सुरंग को डोजरिंग कर धवस्त किया गया।

थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि‍ सूचना मिल रही थी कि‍ सीसीएल धवैया प्रोजेक्ट क्षेत्र में अज्ञात लोग अवैध रूप से उत्खनन कर कोयले की निकासी कर रहे थे। इससे बड़ी-बड़ी सुरंगें हो गई थी। इससे कभी भी कोयले की अवैध खनन के दौरान खतरा उत्पन्न हो सकता था। अवैध खनन को रोकने के उद्देश्य से डोजरिंग कर मूल को नष्ट कि‍या गया।

मौके पर सीसीएल के सुरक्षा प्रहरी के अलावा पुलिस बल मौजूद थे। ज्ञात हो कि‍ पंद्रह दिन पूर्व भी वन विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने दर्जनों जगहों में डोजरिंग कर अवैध रूप से हो रहे उत्खनन को बंद किया था।