Jharkhand Weather

Jharkhand : मौसम केंद्र ने दो दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। आने वाले दिनों में झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने दो दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। फिलहाल, राज्‍य में अगले 24 घंटे के दौरान न्‍यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद अगले चार दिन तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। मंगलवार और बुधवार को मौसम मुख्‍यत: शुष्‍क रहेगा।

मौसम केंद्र के मुताबिक 24 और 25 फरवरी को राज्‍य के कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। दोनों दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। 26 फरवरी से आसमान साफ हो जाएगा।