उपायुक्‍त का ठेकेदारों को निर्देश, योजनाओं का रूट चार्ट बनाकर करें काम

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। ठेकेदार योजनाओं का रूट चार्ट बनाकर काम करें। उक्‍त निर्देश उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने दिए। उनकी अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक 21 फरवरी को हुई। उपायुक्‍त ने पुलिस विभाग से कहा कि किस्को-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य मात्र छह किमी शेष रह गया है, इसके निर्माण के लिए अभियान की समाप्ति के बाद आवश्यक पुलिस बल पथ प्रमंडल को उपलब्ध कराया जाय।

ग्रामीण कार्य विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति से कार्यपालक अभियंता द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया। इसमें हतबल पथ निर्माण, निंदी-केचकी, हेन्हे, पिरतौल पथ, मनहे-पुंदाग पथ, मन्हे-चापरोंग-पिरतौल पथ, तुरियाडीह-हेसाग पुलिया निर्माण, मनई-हेपात, हेन्हे-केचकी पथ आदि शामिल है।

उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के ठेकेदारों से भी बातचीत की। निर्देश दिया गया कि अपनी योजनाओं की जरूरी जानकारी पुलिस/सीआरपीएफ को अवश्‍य दें। अपनी योजनाओं को पूर्ण करायें। कार्यपालक अभियंता आरईओ को निर्देश दिया गया कि योजनाओं से संबंधित आवश्यक रूट चाट बना लें। कार्य प्रारंभ करायें।

बैठक में सीआरपीएफ को निर्देश दिया गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण से संबंधित आवेदन भी प्राप्त करें।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, सहायक योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, आरईओ कार्यपालक अभियंता मनोज ठाकुर, समाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक एआई उरांव, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध समेत अन्य उपस्थित थे।