राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवा और ट्रेलर की टक्‍कर, लगी आग

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। बड़बिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर बीआरपील प्लांट के निकट एक हाईवा और ट्रेलर के बीच टक्‍कर हो गई। इस घटना में हाईवा में आग लग गई। बड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना बीती रात लगभग 9 बजे के आसपास की है।

जानकारी के मुताबिक एक हाईवा (OD09k-3717) गुवाली साइड से लोडिंग कर बड़बिल आने के क्रम मे ट्रेलर से टकरा गया। इसके कारण उक्त हाईवा मे आग लग गई। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना बड़बिल फायर स्टेशन को दी। इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया।

इस घटना मे चालक बाल बाल बच गया। चालक के अनुसार गाड़ी टकराने से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। ऐसे भी राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर बीते महिने भी एक हाईवा आग लगने से जल कर राख हो गया था। बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे अधिकांश भारी वाहनों मे अग्निशामक यंत्र नहीं है। इसके रहने से प्रारंभिक आग को कंट्रोल कर बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।