big news : पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से मांगा गया कार्यक्रम

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिलने के साथ ही पंचायती राज निदेशालय ने कवायद शुरू कर दी है। पंचायती राज निदेशक ने राज्य निर्वाचन आयोग से मार्च के बाद का संशोधित कार्यक्रम एवं अनुशंसा उपलब्ध कराने को कहा है। इस संबंध में पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र 25 फरवरी को लिखा है।

निदेशक ने लिखा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के मतदान के लिए कार्यक्रम एवं अनुशंसा प्रेषित की गयी थी। उक्त कार्यक्रम एवं अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया गया।

निदेशक ने लिखा है कि मार्च माह में क्षेत्रीय कर्मियों की अन्य कार्यों में अत्याधिक व्यस्तता के मद्देनजर पंचायत चुनाव का कार्यक्रम 31 मार्च, 2022 के बाद तय करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के मतदान के लिए संशोधित कार्यक्रम एवं अनुशंसा उपलब्ध कराने की कृपा की जाय।