मुख्यमंत्री हेमंत का एलानः झारखंड में लता दीदी के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक, नहीं होगा राजकीय समारोह

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया कि लता मंगेशकर के निधन पर दो दिनों छह और सात फरवरी को राजकीय शोक रहेगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन ने इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी उपायुक्त, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है।

उक्त तिथि को राज्य के सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां के झंडे झुके रहेंगे।

किसी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। यहां बता दें कि लता दीदी का आज इलाज के दौरान मुंबई में निधन हो गया है।