ऑस्ट्रेलिया। अगर आप सोचते हैं कि प्रेमी जोड़ों में साथ रहने का जुनून सिर्फ युवावस्था तक ही रहता है तो आपको ऑस्ट्रेलिया के एक बुजुर्ग की प्रेम कहानी ज़रूर सुननी चाहिए। उन्होंने साबित कर दिया है कि प्यार किसी उम्र का मोहताज़ नहीं होता।
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले राल्फ गिब्स नाम के 80 साल के शख्स को अपनी 84 साल की पार्टनर की याद बुरी तरह सता रही थी। वे बीमार थीं और खुद से चलने-फिरने लायक भी नहीं बची थीं।उनकी याददाश्त कमज़ोर हो चुकी थी और हर वक्त उन्हें किसी न किसी की ज़रूरत होती थी। हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि इतनी कमियों के साथ भी राल्फ गिब्स को सिर्फ अपनी पार्टनर का साथ चाहिए था और इसके लिए वे नियम-कानून तोड़ने को तैयार थे।
राल्फ गिब्स की गर्लफ्रेंड का नाम कैरोल लिस्ले है। वे डिमेंशिया और पार्किंसन्स बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी में मरीज़ की याददाश्त बेहद धुंधली हो जाती है और वो ज़रा सी देर में ही पिछली चीज़ें भूल जाता है। कैरोल का इलाज पर्थ शहर के पास ही एक नर्सिंग होम में चल रहा था और उन्हें वहीं रखा गया था। राल्फ गिब्स 4 जनवरी 2022 को कैरोल से मिलने वहां पहुंचे और उन्हें अपने साथ लेकर निकल गए।
कैरोल के साथ रहने की चाहत में उन्होंने बूढ़ी गर्लफ्रेंड को ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में घुमाया और क्वींसलैंड की तरफ जाने लगे।राल्फ और कैरोल को पुलिस ने घने रेगिस्तान में बरामद किया। जहां वे गाड़ी चलाते पाए गए, वहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था और कैरोल काफी घबराई हुई थीं।
उन्हें वहीं से एयरलिफ्ट करके पर्थ भेज दिया गया और राल्फ गिब्स पर कैरोल की ज़िंदगी खतरे में डालने समेत कई चार्ज लगाए गए। कोर्ट में पेशी के दौरान गिब्स ने बताया कि उन्होंने जो कुछ किया, प्यार में किया।