पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत, पटना में मिले 1407 नए मरीज

देश बिहार
Spread the love

पटना। पटना शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स इन चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीते 24 घंटे के अंदर 16 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें सबसे अधिक पटना एम्स में पांच, आइजीआइएमएस में चार, पीएमसीएच में दो, एनएमसीएच में दो कुल 13 मरीजों को 24 घंटे के अंदर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि बाकी सभी मरीज सामान्य हैं। पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई।

इसमें पटना दीदारगंज स्थित बंका घाट निवासी 26 वर्षीय गनीता देवी और दूसरी बांका जिला निवासी 85 साल की सीता देवी की मौत हो गई। हालत खराब होने के बाद परिजन गनीता देवी को छह जनवरी और सीता को पांच जनवरी को पटना एम्स लेकर पहुंचे। कोविड की आरटीपीसीआर जांच में दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।