लखनऊ : इन 6 ठिकानों पर Income Tax की रेड, अब तक इतने करोड़ कैश बरामद

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने राजधानी लखनऊ के रकाबगंज और शास्त्री नगर सहित छह कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनका संबंध हवाला कारोबार से है। इस दौरान 4 हवाला कारोबारियों के ठिकानों से अब तक 3 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है। आयकर विभाग की टीम दो हवाला कारोबारियों से पूछताछ जारी है।

सूत्रों के मुताबिक सुपारी कारोबार की आड़ में हवाला का काम करने का शक है। ऐसी जानकारी मिली है कि यहां से हवाला कारोबार का नेटवर्क पूरे यूपी में फैला हुआ है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक कारोबारियों के ठिकानों से तीन करोड़ रूपये से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है। शनिवार रात को शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी है. इनमें से एक कारोबारी का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान गोण्डा की करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भभुआ चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम लखनऊ की ओर से आ रही कार से करीब 65 लाख रुपये बरामद किए थे।