पटना जंक्शन पर रेल यात्री से मारपीट करना पड़ा भारी, जांच के बाद पांच टीटीई सस्पेंड

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना से खबर आ रही है कि पटना जंक्शन पर तैनात पांच टीटीई को यात्रियों से अवैध वसूली और मारपीट के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। एक रेल यात्री की शिकायत पर इन पर कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने पर रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने जांच कराई, जिसमें आरोप सत्य पाया गया। उसके बाद निलंबन का आदेश जारी किया गया।

यहां बता दें कि पटना जंक्शन पर हमेशा की तरह यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। पिछले दिनों फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने के बाद भी पांच टीटीई टिकट जांच कर रहे थे। इसी बीच किसी यात्री से टिकट को लेकर टीटीई से बहस हो गई। उक्त यात्री ने टिकट निरीक्षकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक से कर दी।

मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी आधार राज ने घटना की जांच करने के बाद 5 टीटीई को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया।