तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में मिले 1.50 लाख नए मरीज, मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच बीते 24 घंटों के दौरान 1.50 लाख नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। हालात की गंभीरता देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

प्रधानमंत्री शाम 4.30 बजे इस हाई लेवल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। देश में पॉजिटिविटी रेट 10 से ऊपर निकल चुका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी संक्रमण थामने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश दे सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा के दौरान टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया था।