उत्तरप्रदेश। यूपी के फिरोजाबाद जनपद में किन्नरों के सम्मेलन में आई एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी ने किन्नर चालक पर कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
वहीं रेप की वारदात की ख़बर सुनते ही गेस्ट हाउस में चल रहे किन्नरों के सम्मेलन में हड़कंप मच गया और किन्नरों ने थाने को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। दरअसल थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित एक गेस्ट हाउस में किन्नरों का 10 दिवसीय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें दूरदराज से सभी किन्नर शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आगरा की रहने वाली एक किशोरी किसी किन्नर के साथ इसी सम्मेलन में शामिल होने आई थी, जिसके साथ मैनपुरी निवासी एक किन्नर चालक ने कार में किशोरी साथ दुष्कर्म कर डाला।