मुंबई। अजय देवगन कुछ दिनों पहले केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में उनकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। माना जा रहा है कि अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बीच मंदिर जाकर दर्शन किए हैं। अजय ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने आने से पहले महीनेभर नियमों का पालन किया था।
इन नियमों के अनुसार अजय देवगन ने महीनेभर शाकाहारी खाना खाया और जमीन पर सोए थे। तो अजय देवगन इन दिनों डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म Kaithi के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। ये फेमस तमिल फिल्म 2019 में आई थी। अजय के हिंदी रीमेक का नाम ‘भोला’ रखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मंदिर में दर्शन की कई फोटोज सोशल मीडियापर वायरल हैं। सिर पर कुछ उठाया हुआ है और चेहरे पर काला मास्क लगाया है।