फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। शादी के महज चार साल बाद युवा दवा व्यवसायी गोविंद कौसल ने आत्महत्या कर ली। उसकी उम्र महज 30 साल थी। मृतक के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य चौराहे निवासी ज्ञानप्रकाश कौसल के बेटे और मेडिकल स्टोर के मालिक गोविंद कौसल की शादी 4 वर्ष पूर्व सहार निवासी सालू कौसल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सालू घर में अलग रहने को लेकर विवाद करने लगी। इस पर घरवालों ने दूसरा मकान राजीब नगर मोहल्ले में बनवाया।
कोविंद और सालू दोनों वहां रहने लगे। फिर भी पति-पत्नी में झगड़ा बंद नहीं हुआ। 4 माह पूर्व गोविंद की पत्नी सालू अपने मायके चली गई। साथ में, अपनी 2 साल की बेटी को भी ले गई। कई बार गोबिंद ने बुलाने का प्रयास किया पर वह नहीं आई।
पत्नी से लगातार हो रहे विवाद से परेशान होकर दवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाईड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी और दोनों सालों को घटना का जिम्मेदार ठहराया है।