नई दिल्ली। दुनियाभर में महिला टेनिस कराने वाली संस्था वीमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंट तत्काल प्रभाव से टाल दिए हैं। WTA ने यह कार्रवाई 35 साल की चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई यौन उत्पीड़न केस में की है। शुआई ने पिछले महीने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
इस आरोप ने दुनियाभर में हचलच मचा दी थी। इसके बाद शुआई तीन सप्ताह तक लोगों की नजरों से गायब हो गई थीं। WTA प्रमुख स्टीव साइमन ने कहा, ‘मुझे पेंग के आजाद और सुरक्षित होने पर गंभीर संदेह है। ऐसे में मैं अपने एथलीटों को वहां खेलेने के लिए कैसे कह सकता हूं?’ साइमन ने कहा कि मैं WTA और उसके खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा।