सरकार की सेवा करते हुए पेट्रोल पंप संचालकों का निकल गया ‘तेल’

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • बकाया भुगतान नहीं होने से बंदी के कगार पर पहुंचे

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सरकारी की सेवा करते हुए पेट्रोल पंप संचालकों का ‘तेल’ निकल गया है। कई बंदी के कगार पर पहुंच गये हैं। कुछ उसी रास्‍ते में खड़े हैं। अब उन्‍हें भविष्‍य अपने और परिवार के भविष्‍य की चिंता होने लगी है। लोहहरदगा जिले में संचालि‍त कई पेट्रोल पंपों का सरकार पर लाखों रुपए बकाया है।

भंडारा थाना क्षेत्र के यशराज ऑटोमोबाइल ने बताया कि‍ उनके पेट्रोल पंप से पुलिस विभाग को ईंधन उपलब्ध कराया जाता था। पुलिस विभाग पर लगभग 20 लाख रुपए बकाया है। अब तक भुगतान नहीं किया गया। इसके कारण बीते एक सप्ताह से ईंधन उपलब्ध कराना बंद कर दिया गया है।

लोहरदगा के सौरव फ्यूल सेंटर, शांति नगर के मैनेजर ने बताया कि‍ हमारा पेट्रोल पंप बंदी के कगार पर है। पुलिस विभाग पर दिए गए ईंधन का लगभग 40 लाख रुपए बकाया है। इसका भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में अब डीजल-पेट्रोल उपलब्ध कराना मेरे बस की बात नहीं।

लोहरदगा जिले के कई अन्य पेट्रोल पंपों में बीते वर्ष हुए दंगे के समय का भी भुगतान अब तक नहीं हुआ है। ईंधन आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि पूरे जिले में पंप संचालकों का लगभग तीन से चार करोड़ रुपए बकाया है।