नई दिल्ली। टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 154 रनों से पीट दिया है। इस जीत की नींव रखी ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर (23 गेंदों पर 48 रन/ 24 रन पर तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन और हरनूर सिंह (120) के शानदार शतक ने।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में UAE की टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई।
तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने नौ ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने इससे पहले बल्लेबाजी में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली।