प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया। सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है। इसके लिए ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चला रही है। हालांकि इस कार्यक्रम में कई अधिकारी नदारद रह रहे हैं। यही हाल बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की कोदवाटांड़ पंचायत के लुगू बुरु घन्टा बाड़ी धारोंम गाढ़ के कला एंव संस्कृति भवन में 18 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। इससे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो नाराज दिखे। उन्होंने अधिकारियों की अनुपस्थिति की शिकायत सरकार से करने की बात कही।
इस दौरान कई लाभुकों को विधायक ने ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ दिलाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण समस्याएं लेकर पहुंचे थे। लोगों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा वृद्ध लोगों को कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही है। अधिकारियों की अनुपस्थिति से आम जनता को काफी नाउम्मीदी मिलती है। उन्होंने कहा जनता दरबार में अधिकारियों का नहीं पहुंचना बिलकुल गलत हैं। उन अधिकारियों की शिकायत सरकार से करेंगे।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जिस प्रकार से इस कार्यक्रम में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं, उनका पहले ही समाधान कर दिया जाना चाहिए था। वर्तमान समय में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं, जिसे पूरी तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि हमारा भी प्रयास रहेगा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सभी लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। मौके पर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, कोदवाटांड़ पंचायत के मुखिया नाजमा खातून सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।