नई दिल्ली। जिन आवारा कुत्तों के साथ 3 साल की मासूम रोजाना खेलती थी वही आवारा कुत्ते हिंसक हो गए और मासूम लक्ष्मी को नोचने लगे। कुत्तों के इस अचानक हुए हमले में मासूम इतनी घायल हो गई कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
पार्क में घूम रहे कुत्तों की संख्या 4-5 थी। दिल्ली के मोतीनगर के डीडीए पार्क की झुग्गी में रहने वाली 3 साल की मासूम लक्ष्मी रोजाना घर के बाहर पार्क में आए आवारा कुत्तों से खेलती थी। लेकिन अचानक 17 दिसम्बर को वही कुत्ते उस पर झपट पड़े और कई जगह से उसे नोच डाला।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के शव को पीएम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया है। बच्ची के माता-पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि मोती नगर के डीडीए पार्क में 5-6 आवारा कुत्तों ने उनकी बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मामले में आगे की जांच लंबित है। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है।