जमशेदपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021

खेल झारखंड
Spread the love

  • मेजबानी को तैयार टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई

जमशेदपुर। टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई 16 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2021 तक जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में ‘टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप’ की मेजबानी करेंगे। इस इवेंट में 1.5 करोड़ रुपये का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें 74 प्रोफेशनल्स की धनराशि और रैंक के लिए दो-दो हाथ करेंगे।

‘टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-2021’ टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन का सीजन-एंडिंग इवेंट है। टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप है। इसमें कोई कट लागू नहीं होगा। सभी प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि की गारंटी है।

इवेंट के फॉर्मेट में दो फील्ड हैं। कुल चार राउंड में आधा फील्ड अपना पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ होल बेल्डीह में खेलेगा। दूसरा आधा फील्ड अपना पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ बेल्डीह में खेलेगा। दूसरे राउंड के बाद से लीडरबोर्ड का लीडिंग/फ्रंट हाफ (स्कोर के अनुसार लीडिंग ग्रुप) अपना पहला नौ होल गोलमुरी में और दूसरा नौ बेल्डीह में खेलेगा। पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 19 दिसंबर को बेल्डीह में होगा।

टूर्नामेंट में विगत चैंपियन गगनजीत भुल्लर (10 अंतरराष्ट्रीय जीत), ज्योति रंधावा (9 अंतरराष्ट्रीय जीत), ओलंपियन एसएसपी चौरसिया (6 अंतरराष्ट्रीय जीत), शुभंकर शर्मा (2 अंतरराष्ट्रीय जीत) और ओलंपियन उदयन माने (2019- चैंपियन) प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के टॉप-60 से भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस फील्ड में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करणदीप कोचर, राशिद खान, खलिन जोशी, विराज मडप्पा, चिक्कारंगप्पा एस, युवराज सिंह संधू, अमन राज, वीर अहलावत और मनु गंडास आदि कुछ प्रमुख नाम शामिल होंगे।

दो बार के यूरोपीय टूर विजेता और एशिया के पूर्व नंबर 1 शुभंकर शर्मा पांच साल बाद जमशेदपुर में खेलने आ रहे हैं। एक ‘यूरोपीय टूर रेगुलर’ शुभंकर आखिरी बार जमशेदपुर में 15वें टाटा ओपन 2016 में खेले थे। इवेंट में जीत हासिल की थी। शर्मा फरवरी 2020 के बाद पहली बार पीजीटीआई इवेंट भी खेलेंगे।

यही टूर्नामेंट ‘2020-2021 टाटा स्टील पीजीटीआई’ सीजन के लिए पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन का फैसला करेगा, जिसमें करीबी मुकाबले की संभावना है।

इस इवेंट का सीधा प्रसारण एबीपी नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। इसके करटेन-रेजर के रूप में 15 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में नव-उद्घाटित पुटिंग ग्रीन में एक पुटिंग कांटेस्ट आयोजित किया जायेगा, जिसमें  कुछ प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।