पटनाः पैसे चोरी नहीं कर पाये तो इस बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गये चोर, जानें फिर क्या हुआ

अपराध देश बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। पटना जिले के बेटा इलाके में चोरों ने पैसा चोरी करने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढा है। जब चोरों को एटीएम मशीन से पैसे की चोरी करने में सफलता हासिल नहीं हुई, तो अम्हारा आईडीबीआई बैंक के एटीएम मशीन को ही चोरों ने उखाड़ लिया और अपने साथ ले गये।

हालांकि मशीन में कितने पैसे थे। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने सुबह जब यहां से मशीन उखड़ा हुआ देखा, तो उनके होश उड़ गये। तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी।

वारदात की जानकारी मिलते ही बिहटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच करने में जुटी है। यहां बता दें कि इससे पहले चार माह पूर्व फुलवारी शरीफ इलाके में भी इसी तरह एटीएम मशीन की चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें करीब 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। बाद में एटीएम मशीन को औरंगाबाद जिले से बरामद किया गया था।