अब 1 मिनट में आत्महत्या कर सकेंगे लोग; इस देश में मौत की मशीन को मिली मंजूरी

दुनिया
Spread the love

स्विट्जरलैंड। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक़, हर साल करीब 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इनके अलावा करोड़ों लोग आत्महत्या की कोशिश करते हैं। खासकर 15 से 19 साल के युवा की संख्या इसमें काफी ज्यादा है। जहां पूरी दुनिया इसपर रोक लगाना चाहती है, वहीं स्विट्जरलैंड ऐसा देश है, जो आत्महत्या को बढ़ावा दे रहा है। खासकर लोगों को बिना दर्द हुए मौत के जरिये आत्महत्या करने के ऑप्शन दे रहा है।

अब यहां आत्महत्या की मशीन बन चुकी है जो एक मिनट में मौत दे सकती है। इस देश ने ताबूत के आकार की मशीन को मंजूरी दी है। इस मशीन के जरिए किसी भी शख्स की मौत एक मिनट के अंदर हो जाएगी।

मशीन को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक़, इसके जरिये आत्महत्या करने पर दर्द नहीं होगा। साथ ही समय लगेगा सिर्फ एक मिनट। ये मशीन खास तकनीक से काम करती है। इसी वजह से इसके द्वारा आत्महत्या करने पर दर्द नहीं महसूस होगा।