ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में भी लगा नाइट कर्फ्यू

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर हरियाणा सरकार काफी गंभीर है। यही वजह है कि राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 1 जनवरी से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हरियाणा में नाइट कर्फ्यू जारी करेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। नियम तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही सार्वजनिक जगहों और कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की भी परमिशन नहीं है। किसी भी कार्यक्रम में सिर्फ 200 लोग भी मौजूद रह सकेंगे। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के खतरे को देखते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज कोरोना समीक्षा बैठक की।

बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है। साथ ही 1 जनवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाए बिना एंट्री नहीं मिलेगी।